Table of Contents
मिथक का अर्थ अर्थ – अंग्रेजी के मिथ (Myth) का समानार्थी शब्द ‘मिथक’ है, जो यूनानी शब्द ‘माइथोस’ से निष्पन्न है। इसका अर्थ है- अतर्क्य आख्यान। हम यह समझने का प्रयास करेंगे कि हिंदी साहित्य में मिथकों का प्रयोग किस प्रकार किया गया है ।
बच्चन सिंह इसकी परिभाषा देते हुए कहते हैं कि- “मिथक के अतिरिक्त इस शब्द के लिए दंतकथा, पुरावृत्त, धर्मगाथा, पुराकथा और पुराख्यान शब्दों का प्रयोग किया गया है। मिथक में तर्क की कोई संगति नहीं होती है। इसमें व्यक्त भावनाओं, विचारों और घटनाओं के संबंध सूत्र अत्यधिक उलझे हुए, तर्केतर और गड्डमड्ड होते हैं। मिथक आदिम मनुष्य की भाषा है, जिसके माध्यम से वह जीवन और प्रकृति के रहस्यों के प्रति अपनी प्रतिक्रियाओं को अलौकिक गाथाओं के रूप में व्यक्त करता था। यह आदिम यथार्थ के प्रति सामूहिक अचेतन मन का सहजस्फूर्त बिंबात्मक सृजन है।”
रामपूजन तिवारी का मत है कि – “मिथक वृत्त अथवा कहानी है और यह तर्कमूलक वक्तव्य और विवेचन से उल्टा है। वास्तव में यह बुद्धिमूलक नहीं है और सहजात वृत्ति संजात है।”
विको ने मिथक को एक प्रकार की काव्यभाषा कहा है।
लेवी स्ट्रॉक ने मिथक को विशुद्ध मानसिक रूपात्मक क्रिया कहा है।
मिथक की विशेषताएँ
(1) यह मनगढ़न्त या पौराणिक कथा है, जिसमें अतिमानवीय प्राणी या घटना का विवरण होता है।
(2) इसमें तार्किकता का निषेध होता है एवं इसका अस्तित्व भावजनित एवं कल्पनाजनित होता है।
(3) मिथक की कथा मानवेतर, विशेषकर देवताओं से संबंधित एवं लोकविश्वास पर आधारित होता है।
(4) मिथक में विस्मयपूर्ण एवं कौतूहलवर्द्धक घटनाओं का लेखा-जोखा होता है।
(5) मिथक में भावनाएँ सामूहिक अचेतन मन से जुड़े होते हैं।
मिथकों का महत्त्व
किसी संस्कृति को जानने- समझने में मिथक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण होते हैं। मिथकों के माध्यम से आदिम समाज स्वयं को अभिव्यक्त करता था। आधुनिक काल में यह साहित्यकारों के भावों की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है।
हिन्दी साहित्य और मिथक
भारतीय मिथक-परंपरा का आरंभ ऋग्वेद से माना जाता है। हिंदी में ‘मिथक’ शब्द का प्रयोग आधुनिक काल में हुआ। मिथक शब्द आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की देन है।
प्रियप्रवास (हरिऔध), साकेत (मैथिलीशरण गुप्त), कामायनी (जयशंकर प्रसाद), कुरुक्षेत्र (दिनकर), उर्वशी (दिनकर), कनुप्रिया, अंधायुग (धर्मवीर भारती), एक कंठ विषपायी (दुष्यंत कुमार), संशय की एक रात (नरेश मेहता), शम्बूक, गोपा गौतम और बोधिवृक्ष (जगदीश गुप्त), आत्मदान (बलदेव वंशी), आत्मजयी (कुँवर नारायण) इत्यादि आधुनिक रचनाओं में मिथकों का सार्थक और सफल प्रयोग हुआ है।

नमस्कार ! मेरा नाम भूपेन्द्र पाण्डेय है । मेरी यह वेबसाइट शिक्षा जगत के लिए समर्पित है । हिंदी भाषा, हिंदी साहित्य और अनुवाद विज्ञान से संबंधित उच्च स्तरीय पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना मेरा मुख्य उद्देश्य है । मैं पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूँ । मेरे लेक्चर्स हिंदी के छात्रों के द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं ।
मेरी शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है : बीएससी, एमए (अंग्रेजी) , एमए (हिंदी) , एमफिल (हिंदी), बीएड, पीजीडिप्लोमा इन ट्रांसलेशन (गोल्ड मेडल), यूजीसी नेट (हिंदी), सेट (हिंदी)
मेरे यूट्यूब चैनल्स : Bhoopendra Pandey Hindi Channel, Hindi Channel UPSC